Shimla: मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया, भारत की बेटियों के सुहाग उजाड़ने वालों को ऑप्रेशन सिंदूर से दिया जवाब : जयराम

Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 07:56 PM

modi replied through operation sindoor

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जो कहा था, वह करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने भारत के जिन निर्दोष लोगों का खून बहाया है, उनकी एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। जयराम...

शिमला (हैडली) : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जो कहा था, वह करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने भारत के जिन निर्दोष लोगों का खून बहाया है, उनकी एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इससे स्पष्ट है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व समुदाय भारत के साथ है और कूटनीतिक सफलता से पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान में एक साथ 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलों से स्ट्राइक करके आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस तरह भारत की जिन बेटियों के सुहाग पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उजाड़े थे, उन्हें ऑप्रेशन सिंदूर के माध्यम से जवाब दिया जा चुका है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार के साथ तीनों सेनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित करने के बाद पाकिस्तान का पानी रोका है। कश्मीर में झेलम नदी का भी पानी रोकने की वजह से भारत के लोग सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।

पहलगाम के गुनहगारों को सजा देने का वायदा पूरा : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा के अंदर आतंकी ठिकानों को नष्ट करके पहलगाम के गुनहगारों को सजा देने का वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सरकार के गठन के समय से ही आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरैंस की नीति रही है। ऐसे में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय केंद्र सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।

25 मिनट के ऑप्रेशन सिंदूर में 9 आतंकी शिविर ध्वस्त : हर्ष महाजन
सांसद हर्ष महाजन ने कहा है कि भारतीय सेना ने 25 मिनट में ऑप्रेशन सिंदूर के माध्यम से 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर में यह खास ध्यान रखा गया कि पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों, रिहायशी इलाकों और आम नागरिकों को नुक्सान न पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने वायदे को पूरा किया : सिकंदर
सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऑप्रेशन सिंदूर को करके जनता से किए वायदे को पूरा किया है, जिसके लिए भारतीय सेना बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस बात का ध्यान रखा कि इसके माध्यम से आम नागरिकों को क्षति न पहुंचे। भारत की सेना किसी भी प्रकार के हमले से निपटने में पूरी तरह सक्षम और तैयार है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!