Edited By Vijay, Updated: 30 Apr, 2025 06:23 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को तुरंत पद से हटाए जाने की मांग की है।
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को तुरंत पद से हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह की भाषा का प्रयोग दोनों मंत्रियों ने किया है, वह राष्ट्रीय भावना के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि देश की सुरक्षा एवं सेना से जुड़े विषयों पर ऐसी टिप्पणी करने के लिए उनको किसने अधिकृत किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में मुद्दे पर जब सबको एक साथ खड़ा होना चाहिए तो 2 मंत्री पाकिस्तान के पाले में खड़े नजर आ रहे हैं।
राजनीति में असहमति आम बात, राष्ट्रीय मुद्दों पर मतभेद होना शर्मनाक
जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीति में असहमति आम बात है, लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर मतभेद होना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि देश के लिए बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सीसीएम, सीसीपीए और सीसीईए की महत्वपूर्ण बैठकें ली हैं। ऐसे में देश में शीघ्र ही कुछ बड़ा होने वाला है। आज पूरी दुनिया के नेताओं ने भारत को आतंक की लड़ाई में सहयोग देने के साथ ही पाकिस्तान के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना को फ्री हैंड दे दिया है, तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। इस घटना के बीच प्रधानमंत्री अपना विदेश दौरा बीच में छोड़कर वापस आए और केंद्रीय गृह मंत्री तुरंत घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवारों से मिले। उसके बाद सिंधु जल संधि समझौते को निलंबित करने के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण कूटनीतिक फैसले लिए गए।
कांग्रेस सोशल मीडिया पेज पर की टिप्पणी पर जताई आपत्ति
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के सोशल मीडिया के राष्ट्रीय पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को सर तन से जुदा की भावना के साथ दर्शाए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के चित्र बिना कांग्रेस की कोर कमेटी के नेताओं के सहमति से नहीं दर्शाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से पूरा देश राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता है। उन्होंने कहा कि जब देशवासियों ने कांग्रेस की इस पोस्ट पर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाईं तो पोस्ट को वहां से हटाना पड़ा।
देश के साथ खड़ी है हिमाचल की जनता व भाजपा
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कठिन समय में पूरे देश की तरह प्रदेश की जनता और पूरी भाजपा देश के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले की गई अपनी नापाक हरकतों का खमियाजा भुगत चुका है और अब उसे पहलगाम की घटना का अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा।
हमेशा पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे हैं कांग्रेस नेता : बिंदल
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता हमेशा पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर भेजा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस नेताओं का लग रहा है कि उनके परिवार के सदस्यों को वहां भेजा जा रहा है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के लोगों को पानी मिले या न मिले, इसकी कांग्रेस को कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस को चिंता इस बात की है कि पाकिस्तान को जाने वाले पानी पर रोक नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अमानवीय कृत्य के बाद सिंधु जल संधि को निरस्त करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि देशद्रोहियों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है और भाजपा राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here