Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 11:06 PM

सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, जो प्रदेश के युवाओं के साथ अन्नाय है। प्रदेश के युवाओं, गृहिणियों और कर्मचारियों को छल कर आई ये सरकार आज हर किसी को तंग करने पर ऊतारू है।
शिमला (हैडली): सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, जो प्रदेश के युवाओं के साथ अन्नाय है। प्रदेश के युवाओं, गृहिणियों और कर्मचारियों को छल कर आई ये सरकार आज हर किसी को तंग करने पर ऊतारू है। शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, लेकिन युवाओं की भर्ती कैसे होगी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगार रखने की यह सरकार की साजिश है, जो सरकार पहले कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां देने की गारंटी देकर सत्ता में आई, वह सरकार हर दिन नौकरियां खत्म करने के पैंतरे अपना रही है। सरकार हर दिन नौकरियां न देने, लोगों को नौकरियों से निकालने, वेतन काटने, प्रमोशन रोकने के बहाने खोज रही है।
गत अक्तूबर माह में सरकार ने दो साल से खाली पड़े पद समाप्त कर दिए, इसके लिए सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक कुतर्क दिए गए, लेकिन हुआ कुछ नहीं। उन पदों का कुछ नहीं हुआ। आज भी युवा नौकरी की तलाश में हैं और सरकार ने एक आदेश लाकर किसी भी प्रकार की नौकरी की संभावना को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 25 अप्रैल को सरकार द्वारा एक पत्र जारी करके प्रदेश में सभी प्रकार की अनुबंध आधारित भर्तियों पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह नहीं साफ किया कि आगे भर्तियां कैसे होंगी। युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा। क्या सरकार इस नोटिफिकेशन के माध्यम से रोक लगाकर युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है।
सरकार काट रही सिर्फ दिन
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार किसी तरह दिन काट रही है। अपनी गारंटियों को सुक्खू की सरकार पूरी तरह भूल चुकी है। एक लाख नौकरियां, प्रदेश की 18 से 59 साल की महिला को हर महीने 1500 रुपए देना, स्टार्ट अप फंड, दूध और गोबर खरीद जैसी गारंटियों पर अब सरकार का कोई मंत्री बात नहीं करता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी विकल्प बताए कि कॉन्ट्रैक्ट भर्तियां रोकने के आदेश देने के बाद सरकार का अगला कदम क्या है? युवाओं को नौकरियां देने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। वह प्रदेश के लोगों को बताए।