Hamirpur: आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी, डीसी ने दिए निर्देश

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Dec, 2024 04:24 PM

officers should ensure quick solution to the problems of common people

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे सुशासन सप्ताह के दौरान ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को पहले ही...

हमीरपुर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे सुशासन सप्ताह के दौरान ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन सेवाओं, राजस्व अदालतों, सरकार गांव के द्वार कार्यक्रमों, जागरुकता शिविरों और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार, ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत भी जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर की गिनती देश के सबसे शिक्षित एवं जागरुक जिलों में की जाती है। गुड गवर्नेंस इंडेक्स यानि सुशासन सूचकांक में भी जिला का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन सूचकांक में और सुधार करने तथा आम लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें। सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के दौरान इस पर विशेष रूप से फोकस करें। इस दौरान अगर कोई विभाग विशेष पहल कर रहा है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन के साथ अवश्य साझा करें।

उपायुक्त ने बताया कि सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला स्तर पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सुशासन सप्ताह से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!