Himachal: अब हिमाचल में हर चिकित्सा खंडों में बनेगी पब्लिक हेल्थ लैब, बिमारी फैलने पर तुरंत करेंगी अलर्ट

Edited By Jyoti M, Updated: 10 Mar, 2025 02:27 PM

now public health labs will be built in every medical block

हिमाचल प्रदेश में जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए, अब प्रदेशभर के सभी चिकित्सा खंडों में कीटाणुओं और बैक्टीरिया की जांच के लिए नई टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। यह लैब केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बनाई जाएंगी और हर खंडों में पब्लिक हेल्थ लैब...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए, अब प्रदेशभर के सभी चिकित्सा खंडों में कीटाणुओं और बैक्टीरिया की जांच के लिए नई टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। यह लैब केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बनाई जाएंगी और हर खंडों में पब्लिक हेल्थ लैब स्थापित की जाएंगी। इन लैब्स में अत्याधुनिक मशीनें और पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञों की टीम होगी, जो रोगों के फैलने की स्थिति में तुरंत अलर्ट करेंगी।

इन लैब्स का मुख्य उद्देश्य मौसमी रोगों की निगरानी करना और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई वायरस या बैक्टीरिया तेजी से तो नहीं फैल रहा है। यदि किसी रोग के फैलने की आशंका होगी, तो इसकी रिपोर्ट तुरंत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जाएगी, जिससे बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम की जा सके। अभी तक इस प्रकार की लैब जिले स्तर पर बनाई जा रही थीं, लेकिन अब इन्हें हर चिकित्सा खंड में स्थापित किया जाएगा, जिससे बीमारियों की निगरानी और नियंत्रण और भी बेहतर होगा। पब्लिक हेल्थ लैब राष्ट्रीय रोग नियंत्रण के तहत काम करेंगी।

अस्पतालों में पहले से स्थापित लैब भी पब्लिक हेल्थ लैब के समान काम करती रहेंगी। पब्लिक हेल्थ लैब बनाने के लिए सरकार ने पहले चरण में 50 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है।  यह लैब्स 24 घंटे काम करेंगी और कुछ घंटों में रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में अस्पतालों की लैब्स में केवल रुटीन टेस्ट होते हैं, जिससे नई बीमारियों का पता लगाने में परेशानी होती है। लेकिन अब ऐसी समस्याओं से बचने के लिए नए लैब बनाए जाएंगे।

इस नई व्यवस्था के तहत 90 प्रकार के टेस्ट होंगे, जिनमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, स्क्रबटाइफस, इंसेफ्लाइटिस, डायरिया, टीबी जैसे संचारी रोगों से संबंधित टेस्ट शामिल होंगे। इन बीमारियों की मॉनीटरिंग की जाएगी, ताकि उनका फैलाव समय पर रोका जा सके।

डॉ. गगन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सोलन ने कहा कि यह पब्लिक हेल्थ लैब लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी और रोगों के फैलने पर त्वरित कार्रवाई करने में मददगार साबित होंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!