Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 07:23 PM
नादौन की कुनाह खड्ड में अवैध खनन जोरों पर है। मिली जानकारी के अनुसार मौनी बाबा कुटिया फतेहपुर के पास कुनाह खड्ड में सरेआम जेसीबी से अवैध व गैर-तकनीकी तरीके से खनन किया जा रहा है। इससे खड्ड में बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं।
नादौन (जैन): नादौन की कुनाह खड्ड में अवैध खनन जोरों पर है। मिली जानकारी के अनुसार मौनी बाबा कुटिया फतेहपुर के पास कुनाह खड्ड में सरेआम जेसीबी से अवैध व गैर-तकनीकी तरीके से खनन किया जा रहा है। इससे खड्ड में बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। अवैध खनन के चलते जल स्तर भी काफी नीचे चला गया है। इसका असर पेयजल स्त्रोतों पर पड़ रहा है।
बता दें कि यदि इस अवैध व गैर-तकनीकी तरीके पर किए जा रहे खनन पर अंकुश नहीं लगाया तो गर्मियों में पेयजल संकट आने से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोगों का कहना है कि खड्डों में जेसीबी के साथ खनन नहीं किया जा सकता। ऐसा करने से विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
अवैध खननकारी पूरा दिन खनन करते रहते हैं परन्तु रात को इनकी गतिविधियां अचानक बढ़ जाती हैं। पूरी रात ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि अवैध तरीके से खनन करने वाले माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।