Mandi: मांगे न माने तो 28 अक्टूबर सभी शाखाएं रहेंगे बंद, ग्रामीण बैंक कर्मियों ने दी चेतावनी

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Sep, 2024 11:19 AM

if demands are not met all branches will remain closed on october 28

हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाइजेशन के बैनर तले मंडी में प्रदर्शन किया। कर्मियों ने सबसे पहले सेरी मंच से रैली निकाली और उसके बाद हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय...

हिमाचल डेस्क। (रजनीश): हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाइजेशन के बैनर तले मंडी में प्रदर्शन किया। कर्मियों ने सबसे पहले सेरी मंच से रैली निकाली और उसके बाद हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय मंडी के बाहर प्रदर्शन किया।

हिमाचल प्रदेश ऑफिसर आर्गेनाइजेशन अध्यक्ष चंद्र वीर सिंह ने कहा कि बैंक कर्मियों की 12वें बी.पी.एस. को पूर्णतया लागू करने सहित अनावश्यक टेबुलर, चार्जशीट, कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा, सफाई कर्मचारियों की अदायगी से छेड़छाड़, पदोन्नति व ट्रांसफर में अनियमियतताओं इत्यादि को लेकर आधा दर्जन से अधिक मांगें हैं।

बार-बार नोटिस देने के बाद भी बैंक प्रबंधन द्वारा उनकी ये मांगें नहीं मानी जा रही हैं जिसके चलते उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा। हिमाचल ऑफिसर आर्गेनाइजेशन महासचिव विशाल शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शन के बाद भी बैंक प्रबंधन की नींद नहीं खुलती है तो अगले महीने 28 अक्तूबर से हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं को बंद रखा जाएगा।

इसके बाद नवम्बर महीने में दिल्ली में पंजाब नैशनल बैंक के मुख्य कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!