Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jan, 2025 12:57 PM
इशानी शर्मा, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर की रहने वाली हैं, एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं और अब बॉलीवुड की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। इशानी ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की, जहाँ उन्होंने बीटेक किया और इसके बाद वह एक्टिंग में आ...
हिमाचल डेस्क। इशानी शर्मा, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर की रहने वाली हैं, एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं और अब बॉलीवुड की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। इशानी ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की, जहाँ उन्होंने बीटेक किया और इसके बाद वह एक्टिंग में आ गईं। इशानी का अभिनय करियर 2016 में शुरू हुआ, जब उन्होंने स्टार प्लस के शो 'हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें' से शुरुआत की थी। इसके बाद वह कलर्स के शो 'बेपनाह' में भी नजर आईं, जहाँ उन्होंने मिल्की का किरदार निभाया।
अब इशानी एक नई थ्रिलर फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखाई देंगी। यह फिल्म देहरादून और मसूरी में शूट की जाएगी, और इसके लेखक, निर्देशक और निर्माता निधि और मयूखा पटेल हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल के अंत में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले, इशानी ने फिल्म 'पापा का फेसबुक अकाउंट' में भी मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है।
इशानी के लिए एक्टिंग की शुरुआत एक संयोग से हुई। वह बताती हैं कि जब वह चंडीगढ़ में बीटेक कर रही थीं, तो उनकी एक सहेली ऑडिशन में जाती थी। एक दिन उनकी सहेली ने उन्हें भी ऑडिशन में हिस्सा लेने के लिए कहा, और यहीं से उनका एक्टिंग का शौक शुरू हो गया।
इशानी का कहना है कि वह इरफान खान को अपना आदर्श मानती हैं। वे उनकी एक्टिंग और व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हैं। इसके अलावा, इशानी को अपने शहर मंडी की बहुत याद आती है। वह बताती हैं कि जब भी वह घर आती हैं, तो वहां की कचौरी, भल्ले और दही बूंदी जरूर खाती हैं। वे चौहट्टा बाजार में गोल गफ्फे खाने, इंदिरा मार्केट में घूमने और शिवरात्रि पर्व की यादों को हमेशा संजोकर रखती हैं।
इशानी की यात्रा एक छोटी सी शुरुआत से बड़ी सफलता की ओर बढ़ रही है, और वह आने वाले समय में और भी फिल्मों में नजर आ सकती हैं।