Edited By Jyoti M, Updated: 18 Dec, 2024 11:05 AM
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की जान चली गई। 31 वर्षीय विजय कुमार, जो धर्मपुर के कपाही गांव का निवासी था, क्रिकेट मैच के दौरान अचानक गेंदबाजी करते हुए गिर पड़ा।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की जान चली गई। 31 वर्षीय विजय कुमार जो धर्मपुर के कपाही गांव का निवासी था, क्रिकेट मैच के दौरान अचानक गेंदबाजी करते हुए गिर पड़ा। साथी खिलाड़ी तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार धर्मपुर कॉलेज के मैदान में सरी और कुज्जाबल्ह के बीच क्रिकेट का मैच चल रहा था। विजय कुमार सरी टीम की ओर से गेंदबाजी कर रहा था। तीन गेंदों के बाद जब चौथी गेंद फैंकने के लिए विजय ने जैसे ही अपना पांव आगे बढ़ाया, वह अचानक गश खाकर गिर पड़ा। शुरूआत में खिलाड़ियों को लगा कि वह पांव फिसलने से गिरा है, लेकिन जब वह उठ नहीं पाया तो सभी खिलाड़ी दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे और उसे तुरंत उठाकर अस्पताल ले गए।
विजय को सिविल अस्पताल धर्मपुर में तुरंत भर्ती किया गया, जहां डाक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह जीवन की जंग हार गए। प्रारंभिक जांच से यह सामने आया कि विजय को सुबह से सीने में दर्द हो रहा था और पसीना भी आ रहा था, जिससे हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा।
धर्मपुर के डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि विजय की मौत का कारण क्या था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विजय की अचानक मौत से उसके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है। वह एक मेहनती और खुशमिजाज युवक था, जिसकी खेलों में गहरी रुचि थी। अब इस दुखद घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।