Edited By Jyoti M, Updated: 10 Jul, 2025 04:07 PM

देहरा उपमंडल में कलोहा-प्रागपुर सड़क मार्ग 3 जुलाई 2025 से 15 अगस्त 2025 तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के कारण सभी प्रकार के यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। यह निर्णय कलोहा-प्रागपुर सड़क मार्ग पर आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते लिया गया है, ताकि सड़क...
डाडासीबा, (सुनील) : देहरा उपमंडल में कलोहा-प्रागपुर सड़क मार्ग 3 जुलाई 2025 से 15 अगस्त 2025 तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के कारण सभी प्रकार के यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। यह निर्णय कलोहा-प्रागपुर सड़क मार्ग पर आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते लिया गया है, ताकि सड़क की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डी.सी. कांगड़ा द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण अधिसूचना के अनुसार यह मार्ग 3 जुलाई से 15 अगस्त तक, कुल 44 दिनों के लिए सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि के दौरान वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों की सुविधा हेतु वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस देहरा ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस अधिसूचना का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें
वाहनों के लिए यह रहेगा रूट
वणी से प्रागपुर जाने वाले वाहनः ये वाहन डांगडा होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। प्रागपुर से देहरा जाने वाले वाहन: इन वाहनों को बलाहर मार्ग का उपयोग करना होगा। प्रागपुर से नैहरनपुखर जाने वाले वाहन : ये वाहन बलाहर बिल्लां दा भरोह नलेटी मार्ग से यात्रा कर सकेंगे।
अम्ब-ऊना से ज्वालामुखी जाने वाले यात्रियों के लिए जो वाहन चालक अम्ब अथवा ऊना की ओर से ज्वालामुखी धाम जाना चाहते हैं, वे अम्ब से ज्वालामुखी वाया कलोहा, नादौन होकर यात्रा कर सकेंगे। यह मार्ग उन्हें बिना किसी बाधा के ज्वालामुखी तक पहुंचाने में सहायक होगा।