Chamba: विधानसभा अध्यक्ष ने किया राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास

Edited By Jyoti M, Updated: 14 Jan, 2025 09:58 AM

laying of the foundation stone of the building of government college sihunta

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास तथा 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया।

हिमाचल डेस्क। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास तथा 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभाओं में संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समूचे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण एवं संतुलित विकास प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है जिसके तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी गत दो वर्षों के दौरान  शिक्षा, सड़क व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व  विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि 8.68 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला सिहुंता कॉलेज का भवन सितंबर - 2026 तक बनकर तैयार होगा तथा इससे इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार होगा। इसके अलावा निकट भविष्य में सिहुंता कालेज में नए पीजी कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क और भवन इत्यादि से संबंधित निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें तथा लंबे समय तक आरंभ न होने वाले कार्यों के टेंडर्स को रद्द करें। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सिहुंता में 32 करोड़ रुपए से सीवरेज कार्य के अलावा मिनी सचिवालय भवन, विश्राम गृह तथा स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंहुता से लाहड़ू  तक डबल लेन सड़क पर 52.34 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा देहरा खड्ड - कल्याण तक बनने वाली संपर्क सड़क पर 68.22 लाए रुपए, समोट - दरम नाला सड़क पर समोट घार में भूस्खलन की रोकथाम के लिए 18.75 करोड रुपए, टुंडी - धरूं सड़क पर 6.17 करोड़ रुपए, बनेट - मोरठू सड़क पर 88 लाख रुपए, भराड़ी- कुर्ला सड़क पर 88 लाख रुपए, सेरला दा बासा वाया पटियां सड़क पर 87 लाख रुपए तथा गांव सामूं के संपर्क सड़क के लिए 89 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में 21 नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है तथा शीघ्र ही 150 नई सड़कें इस क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनने जा रही हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में भटियात विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर 1000 करोड़ रुपए खर्च किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों के दौरान लगभग 300 करोड़ के विकास कार्यों को आरंभ किया गया है तथा आने वाले डेढ़ वर्ष में करीब 150 करोड़ रुपए के नए विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सिहुंता क्षेत्र आर्गेनिक कृषि व बागवानी के लिए उपयुक्त क्षेत्र है इसलिए निकट भविष्य में इस क्षेत्र में कृषि व बागवानी से संबंधित अनुसंधान उप केंद्र खोले जाएंगे ताकि इस क्षेत्र में किसानों व बागवानों को ऑर्गेनिक विधियों से खाद्य उत्पादन करने व इसके महत्व के बारे में प्रशिक्षित पर प्रेषित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस क्षेत्र में राज्य स्तरीय वटर फ्लाई पार्क बनाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी  परिणाम स्वरूप क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर हासिल होंगे। 

इसे पूर्व सिहुंता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के लिए भवन की सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। डॉ अरविंद व महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को हिमाचल प्रदेश की परंपरा की शान व सम्मान का प्रतीक शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया।

बाद दोपहर विधानसभा अध्यक्ष शिव दयाल मंदिर कमेटी सिहुंता द्वारा आयोजित लोहड़ी उत्सव आयोजन में भी शामिल हुए। उन्होंने शिवदयाल मंदिर कमेटी सिहुंता को अपनी ओर से 51 हजार रुपए  देने की भी घोषणा की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया।  विधानसभा अध्यक्ष सभी क्षेत्र वासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए खुशहाल भविष्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित क्षेत्र वासियों की जन समस्याएं भी सुनी तथा उपस्थित अधिकारीयों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, ग्राम पंचायत राजईं की प्रधान कुसुम लता, भटियात यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय ठाकुर, पूर्व प्रधान जगदीश, कांग्रेस नेता लव और कुश, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता  राजेश मोंगरा, लोनिवि के अधीशासी अभियंता नरेन्द्र चौधरी, जल शक्ति विभाग के अधीशासी अभियंता राकेश ठाकुर, विधुत  विभाग के अधीशासी अभियंता पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी भटियात मुनीश चौधरी, तहसीलदार सिहुंता सुरेन्द्र, राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के प्रधानाचार्य डॉ अरविन्द कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!