Edited By Kuldeep, Updated: 25 Dec, 2024 03:49 PM
आखिर भुंतर में ब्यास और पार्वती नदी पर बने बैली ब्रिज को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने इस ब्रिज से सभी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए ब्रिज के छोर पर मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया है ताकि कोई भी वाहन ब्रिज से...
कुल्लू (गौरीशंकर): आखिर भुंतर में ब्यास और पार्वती नदी पर बने बैली ब्रिज को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने इस ब्रिज से सभी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए ब्रिज के छोर पर मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया है ताकि कोई भी वाहन ब्रिज से आरपार न हो। इसी के साथ ही विभाग ने ब्रिज के 40.60 मीटर लंबे डबल लेन स्ट्रैच को बनाने का कार्य आरंभ कर दिया है। लिहाजा, अब वाहनों को ब्रिज तैयार होने तक वाया बजौरा और फोरलेन फ्लाइओवर होकर आना जाना पडे़गा जिससे लोगों को वाहनों और बसों में अतिरिक्त 12 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। गौर रहे कि भुंतर बैली ब्रिज के एक सकरे छोर को डबल लेन करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने यहां डबल लेन आरसीसी स्ट्रैच बनाने की योजना बनाई है।
जिसके चलते दशकों की समस्या से क्षेत्र के लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी निजात मिल सकेगी। क्योंकि भुंतर बैली ब्रिज के एक हिस्से के संकरे और सिंगल लेन होने के कारण अक्सर पर्यटन सीजन में यहां दोनों तरफ जाम का सामना करना पड़ता था जिससे न केवल स्थानीय लोगाें को समस्या होती थी बल्कि इससे पर्यटकों को भी कई घंटों तक यहां जाम में फंसकर परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब इस ब्रिज के निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद से स्थानीय लागों में जाम की ससमस्या से निजात मिलने की उम्मीद जाग गई है।
यह ब्रिज सबसे पहले 1995 की बाढ़ से डैमेज हुआ था और उसके बाद वर्ष 2007-08 में परियोजना की मशीनरियों को ले जा रहे डंपर के कारण डैमेज हो गया था हालांकि इसे टैंपरेरी तरीके से तैयार किया गया था परंतु जल्दबाजी में इसे सिंगल लेन ब्रिज का हिस्सा ही बनाया था जिस कारण जाम की समस्या पैदा हो रही थी परंतु वर्ष 2023 की बाढ़ में भी इस ब्रिज का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया था उसे ठीक करने के लिए हालांकि टैंपरेरी दीबार लगा दी गई परंतु उसे पूरी तरह से बडे़ वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित घोषित किया। जिस कारण विभाग को अब मजबूरन इस ब्रिज के एक हिस्से को डबल लेन बनाने का निर्णय लेना पड़ा और अब विभाग इस हिस्से के निर्माण करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह से इस ब्रिज को अब छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए भी बंद कर दिया है। माग को जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग कर उसे बंद कर दिया गया है।
उधर, लोक निर्माण विभाग के एक्सियन बीसी नेगी के अनुसार विभाग इस ब्रिज के 40.60 मीटर हिस्से को आरसीसी निर्माण के तहत तैयार करेगा। इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य बरसात से पहले का रखा गया है ताकि आने वाली बरसात में यहां लोगों को इसकी समस्या का सामना न करना पडे़ और स्थानीय लोगां के साथ साथ पर्यटकों को भी यहां जाम की समस्या से निजात मिल सके।