Edited By Kuldeep, Updated: 02 May, 2025 09:39 PM

अब कुल्लू में डीसी दफ्तर को उड़ाने की आतंकी धमकी मिली है। सुरक्षा एजैंसियों ने सभी को सूचना शेयर करते हुए किसी तरह का पैनिक क्रिएट न करने को कहा है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): अब कुल्लू में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी मिली है। सुरक्षा एजैंसियों ने सभी को सूचना शेयर करते हुए किसी तरह का पैनिक क्रिएट न करने को कहा है। आईटीबीपी, एसएसबी व बीआरओ को भी सूचना प्रेषित कर दी गई है। इन दिनों पाकिस्तान से तनाव के बीच खालिस्तानी समर्थक भी आतंक फैलाने में लगे हैं। इस बीच हिमाचल में भी धमकियां आ रही हैं। अब कुल्लू में ऐसी धमकी से सुरक्षा को बढ़ाया गया है। डीसी तोरुल एस. रवीश ने कहा कि यह अफवाह है। फिर भी पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है।