Kullu: भुंतर के चुटीबिहाल में पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित 6 घायल

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 06:45 PM

tourist vehicle crashes in chutibihal of bhuntar 6 injured including driver

पुलिस थाना भुंतर के तहत चुटी भियाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई।

कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : पुलिस थाना भुंतर के तहत चुटी भियाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना में कार सवार 5 पर्यटक व ड्राइवर घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व अन्य गाड़ी वालों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल नगवाईं व तेगुबेहड़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया है। घायलों में एक 24 वर्षीय लड़की भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पर्यटक घूमने के लिए कुल्लू आए थे और गड़सा की वादियों को निहारने के बाद भुंतर की ओर वापस आ रहे थे। इस दौरान चुटी भियाली के समीप चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई। घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने सौभी प्रभा साहू, निवासी तमलुक, जिला पूर्वा मदीनपुर, पश्चिम बंगाल के बयान पर मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ 4 दिन पहले घूमने आया था।

हादसे में स्नेहन, निवासी हिंद मोटर्स, जिला हुगली, बोधी सतवा, निवासी अशोक रोड राजपुर गरिया, जिला नार्थ-24 कोलकाता, शेख हसीन, निवासी तुमलक, जिला पूर्वी मेदनीपुर, और तृप्ती चौधरी, निवासी गरिया, जिला साऊथ परगना, पश्चिम बंगाल घायल हुए हैं। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर चालक रोहित, निवासी ओसन जिला, कुल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!