Edited By Kuldeep, Updated: 06 May, 2025 05:21 PM

भुंतर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार भुंतर में पंप हाऊस के पास गश्त के दौरान आरोपी को पूछताछ के लिए रोका गया।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): भुंतर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार भुंतर में पंप हाऊस के पास गश्त के दौरान आरोपी को पूछताछ के लिए रोका गया। इस दौरान शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान कालू राम निवासी डोभी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।