Edited By Kuldeep, Updated: 06 May, 2025 05:51 PM

पुलिस थाना मणिकर्ण के तहत हुरलूधार में एक व्यक्ति की टिप्पर की जद्द में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस थाना मणिकर्ण के तहत हुरलूधार में एक व्यक्ति की टिप्पर की जद्द में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हुरलूधार में बिजली की तारों के पास एक टिप्पर से रेत को अनलोड किया जा रहा था।
इस दौरान व्यक्ति टिप्पर की जद में आया। ढाले राम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान टेक चंद निवासी शालानाला तहसील औट जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।