Kullu: फूड सेफ्टी मंडी के असिस्टैंट कमिश्नर पर फैक्टरी लगाकर खाद्य तेल बेचने का आरोप

Edited By Kuldeep, Updated: 30 Apr, 2025 08:36 PM

kullu assistant commissioner charge

पहले कुल्लू की असिस्टैंट कमिश्नर फूड सेफ्टी भविता टंडन और एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी व चपड़ासी की 1.10 लाख रुपए के रिश्वत कांड में गिरफ्तारी हुई और इन्हें सस्पैंड किया गया। अभी तक इनके निलंबन की अवधि बरकरार है।

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पहले कुल्लू की असिस्टैंट कमिश्नर फूड सेफ्टी भविता टंडन और एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी व चपड़ासी की 1.10 लाख रुपए के रिश्वत कांड में गिरफ्तारी हुई और इन्हें सस्पैंड किया गया। अभी तक इनके निलंबन की अवधि बरकरार है। इसी बीच मंडी के असिस्टैंट कमिश्नर फूड सेफ्टी पर आरटीआई एवं सोशल एक्टीविस्ट परमजीत धटवालिया ने कथित आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसकी मुख्य सचिव, स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सहित अन्य अधिकारियों को भी शिकायत भेजी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शिकायत को सैक्रेटरी हैल्थ और डायरैक्टर हैल्थ को आगामी जांच के लिए भेजा है।

धटवालिया ने आरोप जड़ा है कि मंडी के असिस्टैंट कमिश्नर ने खाद्य तेल की फैक्टरी लगाई है। नियमों के अनुसार अधिकारी और अधिकारी का परिवार इस प्रकार का संबंधित व्यापार नहीं कर सकते। शिकायतकर्त्ता ने हाईकोर्ट व मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी है। इसमें आरोप लगाया है कि अधिकारी ने अपनी पत्नी के नाम से यह फैक्टरी खोली है। अधिकारी के पास मंडी जिला के अलावा कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला का भी अतिरिक्त कार्यभार है। धटवालिया ने इस पूरे प्रकरण की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

असिस्टैंट कमिश्नर फूड सेफ्टी जिला मंडी एलडी ठाकुर का कहना है कि  मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। इस प्रकार के गलत आरोप लगाने वाले के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। उक्त व्यक्ति ने किसी के साथ षड्यंत्र रचकर मुझे बेवजह फंसाने के लिए ऐसा किया होगा।

 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!