Edited By Kuldeep, Updated: 11 May, 2025 06:08 PM

मनाली के गौशाल क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): मनाली के गौशाल क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार लड़की की माता ने मनाली थाना में आकर शिकायत पत्र दिया। जिसमें कहा है कि उनकी बेटी 8 मई को घर से स्कूल गई लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। उसके बाद अभी तक घर भी नहीं लौटी है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने लड़की की बरामदगी को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं।