Edited By Kuldeep, Updated: 12 May, 2025 04:25 PM

जिले के पार्वती मंडल के तहत राऊली बीट में वन विभाग की टीम ने एक जीप से देवदार के 37 स्लीपर बरामद किए हैं।
कुल्लू (धनी राम): जिले के पार्वती मंडल के तहत राऊली बीट में वन विभाग की टीम ने एक जीप से देवदार के 37 स्लीपर बरामद किए हैं। डिप्टी रेंजर ठेला नीरज शर्मा की अगुवाई में गत रात्रि करीब 11:45 बजे राऊली बीट में राऊली कैंची के पास गश्त के दौरान जीप (नंबर एचपी 45-0417) व इसके साथ गाड़ी (एचपी 01-9647) को तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान जीप में भिन्न-भिन्न आकार के देवदार के 37 स्लीपर बरामद किए गए। गाड़ी (एचपी 01-9647) में चालक सहित 4 लोग सवार थे। वहीं दूसरे वाहन एचपी 45 0417 में चालक के साथ 4 लोग बैठे थे। इसके अलावा जीप में बैठा एक व्यक्ति रात के अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
वाहन में सवार 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वन विभाग की टीम में वन रक्षक राऊली बीट बुद्धि सिंह, वन रक्षक नंजा बीट पप्पू सोनी, वन रक्षक नरोल बीट बुधराम, वन मित्र राकेश कुमार व वन मित्र डोले राम आदि मौजूद रहे। वन परिक्षेत्र अधिकारी हुरला मोहन ने कहा कि सभी देवदार के स्लीपरों को हैमर लगाकर जब्त किया गया है। उधर, डीएफओ पार्वती प्रवीण ठाकुर ने कहा कि जंगलों में अवैध कटान को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पार्वती वन मंडल के तहत सभी वन बीटों में गश्त बढ़ा दी गई है।