Edited By Kuldeep, Updated: 11 May, 2025 06:00 PM

पार्वती वैली के छलाल में पेंटर के ऊपर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पार्वती वैली के छलाल में पेंटर के ऊपर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति का पुलिस ने मैडीकल व उपचार कराया है। पुलिस के अनुसार गणित सोनी, पुत्र उपेंद्र सोनका, निवासी लाल चंद पट्टी, जिला सुपौल, बिहार की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह छलाल व कसोल क्षेत्र में पेंटर का काम करता है।
क्षेत्र में वह लोगों के घरों में पेंट आदि करता है। मनोज यादव ने छलाल गांव में बहसबाजी के बाद उस पर घूंसे बरसाए। इसके बाद आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उसे नाक और बाजू में चोटें आई हैं। मैडीकल रिपोर्ट में तेजधार हथियार से हमले की पुष्टि हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।