Edited By Jyoti M, Updated: 05 Jan, 2025 12:52 PM
कांगड़ा जिले के गांव लुधियाडचां से रियाली, आदि गांवों को जाने वाली लिंक सड़क की हालत बेहद दयनीय हो गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो साल पहले ब्यास दरिया में आई बाढ़ के बाद यह सड़क बुरी तरह से टूट गई थी, लेकिन आज...
हिमाचल डेस्क। कांगड़ा जिले के गांव लुधियाडचां से रियाली, आदि गांवों को जाने वाली लिंक सड़क की हालत बेहद दयनीय हो गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो साल पहले ब्यास दरिया में आई बाढ़ के बाद यह सड़क बुरी तरह से टूट गई थी, लेकिन आज तक संबंधित विभाग और सरकार ने इसका निर्माण नहीं करवाया है।
दो साल पहले आई बाढ़ ने लुधियाडचां और रियाली पुल के बीच सड़क का बड़ा हिस्सा बहा दिया था, जिससे आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। पहले किसानों को धान की फसल को रियाली अनाज मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतें आ रही थीं, अब गन्ने की फसल को मिलों तक पहुंचाने में भी उन्हें वही समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि वाहन चलाना भी जोखिम से भरा हो गया है।
गांववाले और किसान लगातार सड़क के मरम्मत के लिए मांग कर रहे हैं, ताकि वे अपनी कृषि उत्पादों को समय पर बाजार तक पहुंचा सकें और जीवन में कुछ राहत महसूस कर सकें। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को प्रभावित कर रही है।
लोगों ने संबंधित विभाग और सरकार से आग्रह किया है कि वे इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें और टूट चुकी सड़क का निर्माण कर किसानों और आम जनता को राहत दें।