Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2023 09:46 PM

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 22 जून से संचालित बहुतकनीकी सैमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं में अब तक 65 नकलचियों को पकड़ा जा चुका है। इनमें से 20 नकलचियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में स्थापित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी के दौरान पकड़ा...
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 22 जून से संचालित बहुतकनीकी सैमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं में अब तक 65 नकलचियों को पकड़ा जा चुका है। इनमें से 20 नकलचियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में स्थापित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी के दौरान पकड़ा गया है जबकि अन्य नकलचियों को बोर्ड द्वारा गठित उडऩदस्तों द्वारा पकड़ा गया है। 13 जुलाई तक चलने वाली इन परीक्षाओं में लगभग 15423 नियमित/री-अपीयर छात्र/छात्राएं भाग ले रही हैं। बोर्ड द्वारा सरकारी और निजी बहुतकनीकी संस्थानों में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है।
नकलचियों को दिया जाएगा पक्ष रखने का मौका
परीक्षा के दौरान जिन पर नकल करने का आरोप है, उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बोर्ड अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह में धर्मशाला कार्यालय में बुलाएगा। इस दौरान नकल का दोष साबित होने पर ही परीक्षार्थियों के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
क्या बोले तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा बहुतकनीकी सैमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं में अभी तक नकल के 65 मामले आए हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में नकल के आरोपित परीक्षार्थियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here