Edited By Jyoti M, Updated: 20 Apr, 2025 01:22 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की उपतहसील भराड़ी की पंतेहड़ा पंचायत के पट्टा रणौतां गांव में एक शादी की खुशियों के बीच ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब दूल्हे के...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की उपतहसील भराड़ी की पंतेहड़ा पंचायत के पट्टा रणौतां गांव में एक शादी की खुशियों के बीच ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब दूल्हे के पिता शादी की खुशी में डीजे पर नाच रहे थे।
शुक्रवार को गांव में जगत राम (उम्र 55 वर्ष) के बड़े बेटे की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। घर में रिश्तेदारों और मेहमानों का तांता लगा हुआ था। शादी की रस्मों के बाद रात को डीजे का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और गांव के लोग खूब आनंद ले रहे थे। चारों तरफ खुशी और जश्न का माहौल था।
रात लगभग 11:30 बजे के आसपास दूल्हे के पिता जगत राम भी डीजे पर नाचते हुए जश्न में शामिल हो गए। वे पूरे उत्साह से नाच रहे थे, लेकिन अचानक उन्हें छाती और पेट में तेज दर्द उठा। परिजन तुरंत उन्हें भराड़ी अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चूंकि यह एक अचानक और संदिग्ध स्थिति में हुई मौत थी, इसलिए अस्पताल प्रशासन ने नियमों के अनुसार पुलिस को सूचना दी। भराड़ी थाना प्रभारी अनूप कुमार ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवी अस्पताल भेजा गया, जहां से शव परिजनों को सौंपा गया। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हार्ट अटैक हो सकता है।
जगत राम के दो बेटे हैं और यह उनके बड़े बेटे की शादी थी। शादी की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं और बारात शनिवार सुबह निकलनी थी। लेकिन इस अचानक हुए दुखद हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया।