Edited By Rahul Singh, Updated: 21 Aug, 2024 01:45 PM
हिमाचल में बारिश का कहर अभी भी जारी है। बता दें कि जिला चंबा में ऐतिहासिक खुंडी मराल जातर मेले के लिए जांचू की ओर से जा रही महिला रियाली के नजदीक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई ओर उसकी मौत हो गई।
हिमाचल। हिमाचल में बारिश का कहर अभी भी जारी है। बता दें कि जिला चंबा में ऐतिहासिक खुंडी मराल जातर मेले के लिए जांचू की ओर से जा रही महिला रियाली के नजदीक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई ओर उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सुभद्रा देवी पत्नी मान सिंह गांव कोकड़ा डाकघर किलोड़ तहसील, जिला चंबा के रूप में हुई है। इससे अलावा पुरानी मंडी में 73 वर्षीय सेवानिवृत्त एसडीओ की नाली में फिसलने से मौत हो गई।
75 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही
प्रदेश में मंगलवार शाम तक 75 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। बारिश के बीच लडभड़ोल क्षेत्र में एक स्लेटपोश मकान ढह गया। नगर निगम मंडी के कई घरों व मकानों में मलबा और पानी घुस गया। मंडी के सुहड़ा मोहल्ले में गली ने नाले का रूप धारण कर लिया। इस कारण लोगों को रात जागकर ही गुजारनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- Kangra: मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है ठाकुर राम गोपाल मंदिर डमटाल का मुख्य द्वार
बुधवार को भी बारिश के आसार, 22 से 24 अगस्त तक मौसम साफ प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान है। 22 से 24 अगस्त तक मौसम साफ बने रहने की संभावना है। 25 और 26 अगस्त को फिर बारिश के आसार हैं।