हाईकोर्ट का 2016 में CPS की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला, 23 को उच्च पर्वतीय इलाकों में हो सकती है वर्षा व बर्फबारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2024 10:27 PM

himachal top 10 news

पीपल फॉर रिस्पांसिबल गवर्नैंस संस्था द्वारा वर्ष 2016 में सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर भी फैसला आ गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पहले ही 2 मामलों में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त संसदीय सचिवों को तुरंत प्रभाव से पद से हटाने के...

हिमाचल डैस्क: पीपल फॉर रिस्पांसिबल गवर्नैंस संस्था द्वारा वर्ष 2016 में सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर भी फैसला आ गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पहले ही 2 मामलों में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त संसदीय सचिवों को तुरंत प्रभाव से पद से हटाने के आदेश दे दिए हैं। राज्य में पिछले करीब 2 माह से वर्षा न होने के कारण लोग शुष्क ठंड की मार झेल रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 23 नवम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों लाहौल-स्पीति, चम्बा, कुल्लू व कांगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं, लेकिन उसके बाद एक सप्ताह तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: हाईकोर्ट का 2016 में CPS की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर भी फैसला
पीपल फॉर रिस्पांसिबल गवर्नैंस संस्था द्वारा वर्ष 2016 में सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर भी फैसला आ गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पहले ही 2 मामलों में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त संसदीय सचिवों को तुरंत प्रभाव से पद से हटाने के आदेश दे दिए हैं।

Shimla: 23 को उच्च पर्वतीय इलाकों में हो सकती है वर्षा व बर्फबारी
राज्य में पिछले करीब 2 माह से वर्षा न होने के कारण लोग शुष्क ठंड की मार झेल रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 23 नवम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों लाहौल-स्पीति, चम्बा, कुल्लू व कांगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं, लेकिन उसके बाद एक सप्ताह तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा।

Shimla: सुक्खू सरकार भ्रष्टाचार, घोटाला व कुव्यवस्था की प्रतीक बनी : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार, घोटाला और कुव्यवस्था की प्रतीक बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर तरफ से लूट, अराजकता एवं घोटालों की बू आ रही है।

Mandi: छेड़छाड़ के आरोपी अध्यापक ने किया आत्मसमर्पण
स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने के आरोपी अध्यापक ने 3 दिन की लुकाछिपी के बाद बुधवार को धर्मपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Mandi: नैना देवी मंदिर में भरे प्रसाद के सैंपल, लंगर का भी किया निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा विभाग मंडी द्वारा रिवालसर स्थित माता श्री नैना देवी मंदिर में एकदिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान सुरक्षा विभाग मंडी से सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी वर्षा ठाकुर ने मंदिर परिसर में प्रसाद व अन्य खाद्य वस्तुएं बेचने वालों की रजिस्ट्रेशन चैक की तथा उन्हें खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने की सलाह दी।

Shimla: अवैध खनन मामले में ईडी के निशाने पर कई चेहरे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय द्वारा की गईं 2 गिरफ्तारियों से हिमाचल के साथ ही यूपी में सक्रिय अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। सूचना के अनुसार अवैध खनन मामले में कई अन्य आरोपी भी ईडी केी जांच दायरे में चल रहे हैं।

Himachal: NSP पोर्टल पर जाकर 25 तक स्कॉलरशिप फॉर्म में त्रुटियां दुरुस्त करें विद्यार्थी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के रीजनल सैंटर धर्मशाला ने सत्र 2024-25 के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले उन विद्यार्थियों की सूची जारी की है, जिनके फॉर्म में त्रुटियां सामने आई हैं।

Shimla: वन विभाग में 6 आईएफएस अधिकारियों के तबादले
प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 6 आईएफएस (भारतीय वन सेवा) के अधिकारियों के तबादले किए हैं।

Mandi: भाजपा नेता राकेश जम्वाल का आरोप, बोले-खनन माफिया को मिल रहा सरकार का संरक्षण
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने राज्य को न केवल आर्थिक और प्रशासनिक कुप्रबंधन की ओर धकेला है, बल्कि माफिया राज को संरक्षण देकर प्रदेश की छवि को भी धूमिल किया है।

मंडी के अभिषेक अवस्थी ऑस्ट्रेलिया में चुने डिप्टी मेयर
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर ग्रेटर बेंडिगो में काऊंसलर का चुनाव जीतने के बाद अब अभिषेक अवस्थी को वहां पर डिप्टी मेयर चुना गया है। यह चुनाव 19 नवम्बर को वहां चुनकर आए हुए सभी काऊंसलर द्वारा किए गए मतदान के आधार पर हुआ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!