Edited By Vijay, Updated: 20 Nov, 2024 06:34 PM
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने राज्य को न केवल आर्थिक और प्रशासनिक कुप्रबंधन की ओर धकेला है....
मंडी (रजनीश): भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने राज्य को न केवल आर्थिक और प्रशासनिक कुप्रबंधन की ओर धकेला है, बल्कि माफिया राज को संरक्षण देकर प्रदेश की छवि को भी धूमिल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में खनन माफिया को खुला संरक्षण मिल रहा है, जैसा कि ईडी की हालिया गिरफ्तारी से साफ हो गया है।
राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का माफिया के प्रति नरम रुख और सरकारी ढांचे में माफिया संस्कृति का बढ़ना राज्य के लिए गहरे संकट का संकेत है। उन्होंने बताया कि खनन, भू और ट्रांसफर माफिया की समानांतर सत्ता चल रही है, जबकि प्रदेश सरकार माफियाओं को बचाने में व्यस्त है, और आम जनता व ईमानदार अधिकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा।
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अदालती फैसलों को सही तरीके से लागू नहीं कर रही। पर्यटन विकास निगम से संबंधित 18 होटलों को बंद करने के आदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर अदालती फैसलों की अनदेखी कर रही है और इन संपत्तियों को अपने करीबी लोगों को सौंपने की साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री न्यायालयों के फैसलों पर टिप्पणी कर रहे हैं और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पूर्व भाजपा सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू का यह दावा कि पूर्व सरकार ने 5000 करोड़ की संपत्ति नीलाम की, पूरी तरह से बेबुनियाद है और जनता को भ्रमित करने का प्रयास है।
राकेश जम्वाल ने सीपीएस मामले पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार असंवैधानिक पद की रक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, जबकि यह नियुक्ति कानूनी चुनौती का सामना कर रही है। भाजपा ने स्पष्ट किया कि वह इस भ्रष्ट और माफिया समर्थक सरकार के खिलाफ जनता के साथ खड़ी है और जल्द ही इस मामले में बड़ा कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की विफलताओं और माफिया संस्कृति को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here