मंडी के अभिषेक अवस्थी ऑस्ट्रेलिया में चुने डिप्टी मेयर

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2024 06:31 PM

mandi abhishek awasthi australia deputy mayor

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर ग्रेटर बेंडिगो में काऊंसलर का चुनाव जीतने के बाद अब अभिषेक अवस्थी को वहां पर डिप्टी मेयर चुना गया है। यह चुनाव 19 नवम्बर को वहां चुनकर आए हुए सभी काऊंसलर द्वारा किए गए मतदान के आधार पर हुआ है।

मंडी (ब्यूरो): ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर ग्रेटर बेंडिगो में काऊंसलर का चुनाव जीतने के बाद अब अभिषेक अवस्थी को वहां पर डिप्टी मेयर चुना गया है। यह चुनाव 19 नवम्बर को वहां चुनकर आए हुए सभी काऊंसलर द्वारा किए गए मतदान के आधार पर हुआ है। अभिषेक अवस्थी ने काऊंसलर का चुनाव जीतने के बाद डिप्टी मेयर के पद के लिए आवेदन किया था। ऑस्ट्रेलिया के नियमों के तहत मेयर और डिप्टी मेयर जैसे पदों के लिए आवेदन करने वालों को सभी काऊंसलरों के समक्ष अपना विजन रखना होता है और उसी के आधार पर काऊंसलर वोट करते हैं।

काऊंसलरों को अभिषेक अवस्थी का विजन पसंद आया और उसी आधार पर उन्हें ग्रेटर बेंडिगो का अगला डिप्टी मेयर चुना गया। अभिषेक अवस्थी ने बताया कि 26 नवम्बर को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसके बाद वह विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि मंडी शहर के लोअर समखेतर निवासी 41 वर्षीय अभिषेक अवस्थी वर्ष 2008 से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं और मौजूदा समय में विक्टोरिया की राज्य सरकार के रिजनल फूड सिक्योरिटी में सीईओ का दायित्व भी संभाल रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!