Edited By Kuldeep, Updated: 01 Sep, 2024 09:44 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं है और प्रदेश सरकार ने पहले ही दिन से राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं है और प्रदेश सरकार ने पहले ही दिन से राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। गड़सा वैली के ज्येष्टा नीणू इलाके में लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक रहे अवैध खनन करने वाले लोगों को मौके से खदेड़ दिया। गांवों के करीब 150 लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस व वन विभाग की टीमों को बुलाकर कार्रवाई करवाई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: प्रदेश सरकार अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में उठा रही कदम : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं है और प्रदेश सरकार ने पहले ही दिन से राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
Kullu: अवैध खनन से खोखला कर दिया पहाड़, बना दीं 18 सुरंगें
गड़सा वैली के ज्येष्टा नीणू इलाके में लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक रहे अवैध खनन करने वाले लोगों को मौके से खदेड़ दिया। गांवों के करीब 150 लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस व वन विभाग की टीमों को बुलाकर कार्रवाई करवाई।
Shimla: हिमाचल में साइबर अपराध रोकने में अहम भूमिका निभाएंगे 100 वालंटियर
हिमाचल में अब साइबर अपराधों पर नकेल कसने में पुलिस के साथ वालंटियर भी अहम भूमिका निभाएंगे, ताकि लोगों के साथ साइबर क्राइम घटित न हो सके। बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए अब आम जनता भी पुलिस का सहयोग करने लगी है।
Shimla: एचआरटीसी ने अगस्त माह मेें कमाए रिकाॅर्ड 70 करोड़ रुपए
एचआरटीसी की मासिक कमाई में लगातार बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। मासिक दर मासिक राजस्व में हो रही यह बढ़ौतरी पिछले दो सालों का रिकाॅर्ड भी तोड़ रही है।
Himachal: ब्लैकमेलिंग का चल रहा धंधा, सोशल मीडिया की इन Apps से रहें सावधान
इंटरनैट और सोशल मीडिया की लत अब लोगों को धीरे-धीरे अपना ग्रास बनाने लग पड़ी है, देश भर में हर रोज साइबर ठगी क्राइम के हजारों के हिसाब से छोटे बड़े मामले सामने आ रहे हैं।
Shimla: अब लोग घर बैठे देख सकेंगे बसों की टाइमिंग, परिवहन विभाग ने की तैयारी
शिमला शहर में अब लोग घर बैठे बसों की टाइमिंग देख सकेंगे और अपने हिसाब से घरों से निकल सकेंगे। परिवहन विभाग प्राइवेट बसों व सरकारी बसों की समयसारिणी को ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Sirmaur: रिश्वत के आरोपी डिवीजनल मैनेजर को कोर्ट से मिला पुलिस रिमांड, निलंबन की गिरेगी गाज
जिला मुख्यालय नाहन में गत शुक्रवार को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचे गए हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा को शनिवार को विजिलैंस ने अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Kangra: BSF से बर्खास्त कांस्टेबल ने रची थी बच्चे के अपहरण की साजिश, अपनी मौत का भी रच चुका है झूठा ड्रामा
पठानकोट के सैली रोड स्थित शाह कालोनी से किडनैप हुए 6 वर्षीय बच्चे को पंजाब-हिमाचल पुलिस ने संयुक्त अभियान में लोगों की सहायता से हिमाचल स्थित नूरपुर के पास गांव औंद से शुक्रवार को बरामद कर लिया है। वहीं दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंदिरा गांधी के बाद अब इस राजनेता का किरदार निभाना चाहती हैं Kangana Ranaut
कंगना रनौत, जो बॉलीवुड की एक प्रमुख अभिनेत्री और बीजेपी की सांसद हैं, ने हाल ही में 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और अपनी पहली बार की राजनीति में सफलता प्राप्त की।
Kangra: ट्यूशन पढ़ने जा रही बच्ची का 2 लोगों ने किया अपहरण का प्रयास
गग्गल पुलिस थाना के अंतर्गत सहौड़ा पैहग में 2 अपहरणकर्त्ताओं ने घर से कुछ दूरी पर एक बच्ची का अपहरण करने का प्रयास किया। हालांकि उनके प्रयासों को असफल करते हुए एक महिला ने बच्ची को अपहरण करने की कोशिश के दौरान छुड़वा लिया।