Edited By Jyoti M, Updated: 10 Dec, 2024 04:32 PM
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटने का मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) की बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटने का मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टिकट की कीमत 23 रुपये थी, जिसे लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस पर कड़ा विरोध जताया है।
मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी से औट तक तीन लीटर का प्रेशर कुकर भेजा गया और उसका एचआरटीसी की बस में 23 रुपये का टिकट काटा गया। यह पूरी घटना शर्मनाक है।"
<
>
सरकार पर तंज
जयराम ठाकुर ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा, शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर भी अपने स्थानीय बाजार से ख़रीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है। इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है?
उपमुख्यमंत्री रोज़ मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कूकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं।
एक तरफ़ भाजपा की सरकार थी जिसने मातृशक्ति को बसों में पचास परसेंट किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था पतन की सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कूकर का भी किराया ले रही है।