Edited By Jyoti M, Updated: 05 Mar, 2025 12:13 PM

शिमला के चक्कर में प्रसिद्ध साईं मंदिर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। शातिर चोरों ने मंदिर में घुसकर साईं बाबा के सिंहासन, आशीर्वाद मुकुट, चांदी का छतर और साईं कुर्सी के किनारों का सामान चुराकर 1 किलो से अधिक चांदी चुरा लिया। यह चोरी 3...
हिमाचल डेस्क। शिमला के चक्कर में प्रसिद्ध साईं मंदिर में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। शातिर चोरों ने मंदिर में घुसकर साईं बाबा के सिंहासन, आशीर्वाद मुकुट, चांदी का छतर और साईं कुर्सी के किनारों का सामान चुराकर 1 किलो से अधिक चांदी चुरा लिया। यह चोरी 3 मार्च की रात को की गई, और चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की इस घटना की जानकारी विनोद चांदला नामक व्यक्ति ने पुलिस थाना बालूगंज में दी। उन्होंने बताया कि शातिरों ने मंदिर में रात के समय प्रवेश किया और चांदी के बने सामान को चुराकर फरार हो गए। चोरों का चेहरा उनके मुंह ढके होने के कारण सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर नहीं आ रहा, लेकिन घटना पूरी तरह से सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चोरों ने सबसे पहले मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और फिर साईं बाबा के सिंहासन सहित अन्य चांदी के सामान को चोरी कर लिया। इस चोरी की वारदात ने न केवल मंदिर के भक्तों को बल्कि स्थानीय समुदाय को भी हैरान कर दिया है। चोरी का यह सामान मंदिर की आस्था और धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण यह घटना और भी गंभीर हो गई है।
वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी शक्ति सिंह ने कहा कि पुलिस ने बालूगंज पुलिस थाना में चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ-साथ मंदिर परिसर और उसके आसपास लगे अन्य कैमरों के फुटेज भी देख रही है ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।