Edited By Jyoti M, Updated: 21 May, 2025 12:14 PM

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) में गैर-शिक्षण पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में सामने आए नकल के मामलों ने सबको चौंका दिया है। पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) की पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिनसे साफ पता चलता है कि यह केवल कुछ...
हिमाचल डेस्क। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) में गैर-शिक्षण पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में सामने आए नकल के मामलों ने सबको चौंका दिया है। पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) की पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिनसे साफ पता चलता है कि यह केवल कुछ व्यक्तिगत नकलची नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और संगठित गिरोह का काम था।
एसआईटी की जांच में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह सामने आई है कि कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिंग से बचने के लिए अंडरगारमेंट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर ले गए थे। यह दिखाता है कि नकल करने वाले कितने शातिर थे और उन्होंने हर तरह से जांच एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश की थी। हालांकि, उनकी यह तरकीब कई जगहों पर काम नहीं आई और विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जांच के दौरान अभ्यर्थियों के बाजू के नीचे से भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए। इन डिवाइसों के जरिए बाहरी लोगों से संपर्क साधा जा रहा था और उत्तर प्राप्त किए जा रहे थे। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और सरगना के बारे में सबूत जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक, जांच में पुलिस को इस संगठित गिरोह के सरगना के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिन पर पुलिस अभी तथ्यों को खंगाल रही है। यह जानकारी इस बड़े जाल को तोड़ने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
इसी बीच, अदालत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अभ्यर्थियों का पुलिस रिमांड बढ़ा दिया है। मंगलवार को पुलिस ने एनवीएस की गैर-शिक्षण जूनियर सचिवालय सेवा परीक्षा के दौरान गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों (सात पुरुष और एक महिला) को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। यह कदम पुलिस को इस पूरे प्रकरण में शामिल हर व्यक्ति तक पहुंचने और सच्चाई सामने लाने के लिए पर्याप्त समय देगा। अभी तक की जांच से यह साफ होता जा रहा है कि यह मामला सरकारी भर्ती परीक्षा के दौरान जानबूझकर की गई संगठित और अनुचित गतिविधियों से संबंधित है। यह सिर्फ एक-दो अभ्यर्थियों की नकल नहीं, बल्कि एक व्यापक स्तर पर किया गया अपराध है, जो लाखों ईमानदार अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है।
पुलिस ने एनवीएस भर्ती परीक्षा में नकल करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों का पूरा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें अभ्यर्थियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड और नकल करने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अभ्यर्थियों के बयान की कॉपी भी जब्त कर ली है। इन बयानों में अभ्यर्थियों ने नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ ले जाने की बात कबूल की है।