Edited By Jyoti M, Updated: 08 Dec, 2025 04:10 PM

पर्यटन केंद्र कुफरी व आसपास के स्थलों में सैलानियों की चहल-पहल रही। केंद्र में सुबह से पर्यटकों की आवाजाही के चलते कुफरी, महासूपीक, एम्यूजमैंट पार्क हिप हिप हुर्रे, महासूपीक तथा चीनीबंगला आदि केन्द्र में पर्यटकों ने सैर का आनन्द लिया। यहां की...
कुफरी, (गौतम): पर्यटन केंद्र कुफरी व आसपास के स्थलों में सैलानियों की चहल-पहल रही। केंद्र में सुबह से पर्यटकों की आवाजाही के चलते कुफरी, महासूपीक, एम्यूजमैंट पार्क हिप हिप हुर्रे, महासूपीक तथा चीनीबंगला आदि केन्द्र में पर्यटकों ने सैर का आनन्द लिया। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को मोबाइल कैमरों के जरिए कैद किया। कुफरी में हालांकि अभी तक कहीं भी बर्फ का नामोनिशान नहीं है, जबकि तापमान में आ रही लगातार गिरावट के कारण समूचे इलाके में कड़ाके की ठंड हो रही है।
दिसम्बर माह शुरू हो गया है स्थानीय व्यावसायी और कुफरी घूमने आ रहे पर्यटक बर्फबारी को निहार रहे हैं। आजकल यहां का मौसम साफ है। दिन के समय अच्छी धूप खिल रही है। उधर, दूसरी तरफ नारकंडा पर्यटन स्थल में अभी तक कहीं भी बर्फ का नजारा न दिखने के कारण पर्यटकों को निराश कर रहा है।
इन दिनों मैदानी इलाकों से पर्यटक कुफरी, नारकंडा आदि केंद्रों में केवल बर्फ देखने की तमन्ना से ही शिमला आते हैं। अब बर्फ कब तक गिरती है कहना मुश्किल है, लेकिन पर्यटकों की बढ़ती रौनक से स्थानीय कारोबारियों को राहत जरूर मिलती नजर आई है।