Edited By Jyoti M, Updated: 26 Jan, 2025 11:16 AM
कांगड़ा की सुहानी ने राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में शरदसुंदरी 2025 का खिताब जीत लिया। सिरमौर की अमीषा फर्स्ट रनरअप और मनाली की अदिति नेगी सेकंड रनरअप रहीं। फाइनल राउंड में टॉप 5 प्रतिभागियों से एक सवाल पूछा गया: "आपके मायने में महिला होना क्या...
हिमाचल डेस्क। कांगड़ा की सुहानी ने राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में शरदसुंदरी 2025 का खिताब जीत लिया। सिरमौर की अमीषा फर्स्ट रनरअप और मनाली की अदिति नेगी सेकंड रनरअप रहीं। फाइनल राउंड में टॉप 5 प्रतिभागियों से एक सवाल पूछा गया: "आपके मायने में महिला होना क्या है?" सभी को 2 मिनट में इसका जवाब लिखना था और उसे सबके सामने पढ़ना भी था। प्रतिभागियों के जवाब, आत्मविश्वास और प्रस्तुति के आधार पर विजेता चुनी गईं।
मुख्य अतिथि भुवनेश्वर गौड़ ने शरदसुंदरी को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया। सुहानी ने अपनी सादगी और बेहतरीन उत्तर से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया।
वहीं, वॉयस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता के विजेता कार्तिक बने। जबकि दूसरे स्थान पर बालकृष्ण और तीसरे स्थान पर अंकुश रहे। प्रतिभागियों ने अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्तिक ने शानदार प्रस्तुति देकर पहला स्थान हासिल किया।
कार्निवाल बना प्रतिभा का मंच
यह कार्निवाल सिर्फ प्रतियोगिता का नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और मनोरंजन का संगम था। हर प्रतिभागी ने अपने हुनर से माहौल को जीवंत बना दिया। शरदसुंदरी और वॉयस ऑफ कार्निवाल जैसे आयोजनों ने नए टैलेंट को अपनी पहचान बनाने का मौका दिया।
इस साल का विंटर कार्निवाल एक यादगार अनुभव रहा, जिसमें सभी ने जोश और उत्साह से हिस्सा लिया। विजेताओं ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से साबित कर दिया कि सपने पूरे किए जा सकते हैं।