Edited By Jyoti M, Updated: 04 Nov, 2024 09:33 AM
बीती रात हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 1 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई, जबकि इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
किन्नौर। बीती रात हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 1 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई, जबकि इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की सूचना नहीं आई है। झटके महसूस करने वाले कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन झटकों की तीव्रता कम होने के कारण अधिकतर लोगों ने इन्हें अनुभव नहीं किया।
भूकंप के संवेदनशील क्षेत्र
किन्नौर जिले का अधिकांश हिस्सा भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 5 में आता है। यह क्षेत्र भूकंप गतिविधियों के लिए जाना जाता है, और यहाँ समय-समय पर हल्के झटके महसूस होते रहते हैं। स्थानीय निवासियों को ऐसे घटनाओं के लिए हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
भूकंप का अनुभव लोगों में चिंता पैदा कर सकता है, लेकिन इस बार राहत की बात यह है कि कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here