Edited By Jyoti M, Updated: 15 Dec, 2025 11:06 AM

शिमला के मच्छी वाली कोठी इलाके में स्थित फेयर व्यू भवन में अचानक एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यह इमारत काफी पुरानी थी और लंबे समय से निर्जन पड़ी थी, जिसके कारण आग की लपटों को फैलने में देर नहीं लगी। देखते ही देखते, पुरानी लकड़ियों और मलबे से भरे इस भवन...
हिमाचल डेस्क। शिमला के मच्छी वाली कोठी इलाके में स्थित फेयर व्यू भवन में अचानक एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यह इमारत काफी पुरानी थी और लंबे समय से निर्जन पड़ी थी, जिसके कारण आग की लपटों को फैलने में देर नहीं लगी। देखते ही देखते, पुरानी लकड़ियों और मलबे से भरे इस भवन को आग ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया और यह पल भर में राख के ढेर में तब्दील हो गया।
इस अभूतपूर्व अग्नि दुर्घटना की खबर मिलते ही अग्निशमन दल की गाड़ियाँ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। अग्निशमन कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंततः वे इस भयानक आग पर नियंत्रण पाने में सफल रहे।
सबसे संतोषजनक बात यह रही कि चूंकि यह भवन पूरी तरह से खाली था, इसलिए इस विध्वंसक घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।