Hamirpur: चौटाला ने जनहित में बड़े दिल की राजनीति की : अनुराग सिंह ठाकुर

Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2024 04:44 PM

hamirpur anurag singh chautala public interest politics

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर उनके गांव चौटाला में जाकर उन्हें पार्टी, परिवार व प्रदेश की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर उनके गांव चौटाला में जाकर उन्हें पार्टी, परिवार व प्रदेश की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि चौटाला ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और उन्होंने जनहित में सदा बड़े दिल की राजनीति की। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता प्रेम कुमार धूमल के साथ उनके संबंध बेहद अच्छे रहे। उन्होंने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए आपसी संवाद और सहयोग का रास्ता चुना। राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में चौटाला का महत्वपूर्ण योगदान सदा स्मरणीय रहेगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि चौटाला बड़े दिल के व्यक्ति थे और अगर अतीत के पन्नों में झांके तो उन्होंने कई अवसरों पर हिमाचल की बड़ी मदद की थी।

उन्होंने कहा कि धूमल सरकार के समय जब टांडा में नया मैडीकल कालेज तो खुला मगर एक विषय के डाक्टर व विशेषज्ञ तब तक यहां नहीं थे, पता चला कि हरियाणा में थे। धूमल के एक निवेदन पर चौटाला ने तुरंत विशेषज्ञ को हरियाणा से रिलीव करके हिमाचल भेज दिया। दूसरी घटना याद आती है कि धूमल के ही कार्यकाल में हरियाणा के परिवहन मंत्री का हिमाचल का दौरा लगा। अधिकारी ने घबरा कर धूमल को बताया कि हिमाचल की बसें हरियाणा में ज्यादा चलती हैं जबकि हरियाणा की बसें हिमाचल में कम चलती हैं तो ऐसे में समता के आधार पर हरियाणा में हिमाचल की बसों की संख्या में कटौती हो सकती है।

धूमल ने चौटाला से निवेदन किया कि हरियाणा में रेल, बस व हवाई तीनों सेवाएं हैं जबकि हिमाचली परिवहन के लिए सिर्फ बसों पर निर्भर हैं, ऐसे में यह कटौती न की जाए। चौटाला ने धूमल के निवेदन को तुरंत सहर्ष स्वीकारा और आश्वासन दिया कि हरियाणा के परिवहन मंत्री इस कटौती के विषय में हिमाचल से कोई बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चौटाला का धूमल से परम आत्मीयता, हिमाचल के प्रति प्रेम व जन नेता होने का प्रमाण था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!