Edited By Vijay, Updated: 23 Jul, 2025 05:31 PM

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत आते पालमपुर के भट्टू समूला गांव निवासी एक व्यक्ति से 40 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला की टीम ने एक शातिर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है....
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत आते पालमपुर के भट्टू समूला गांव निवासी एक व्यक्ति से 40 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला की टीम ने एक शातिर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है और जांच के दौरान उससे 5.11 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
यह घटना वर्ष 2023 की है जब पीड़ित को टैलीग्राम के माध्यम से लाखों रुपए कमाने का लालच दिया गया। शातिर ने उसे ऑनलाइन टास्क पूरे करने का झांसा दिया, जिसमें पैसे निवेश करने पर भारी मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया था। शुरूआत में छोटे-छोटे निवेश के साथ शुरू हुई यह कवायद धीरे-धीरे बड़ी रकम में बदल गई। पीड़ित मुनाफे की उम्मीद में शातिर बताए अनुसार पैसे लगाता रहा और कुल मिलाकर 40 लाख रुपए निवेश कर दिए।
जब पीड़ित ने अपने निवेश किए गए पैसे और उस पर होने वाले मुनाफे को निकालने की कोशिश की, तब उसे ठगी का अहसास हुआ। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला की एक विशेष टीम ने जांच शुरू की। टीम ने इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। अथक प्रयासों और तकनीकी विश्लेषण के बाद टीम ने महाराष्ट्र के पुलिस थाना उलवे के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक स्थान पर दबिश दी और शातिर को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान ही टीम ने आरोपी के पास से 5.11 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की। इसके बाद आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत नोटिस जारी किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
एएसपी साइबर थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि यह साइबर ठगी वर्ष 2023 में हुई थी, जिसमें शातिर ने टैलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन टास्क का लालच देकर एक व्यक्ति से 40 लाख रुपए ठगे थे। उन्होंने बताया कि थाना की टीम महाराष्ट्र गई थी, जहां से एक शातिर को पकड़ा गया और जांच के दौरान ही 5.11 लाख रुपए बरामद किए गए। उन्होंने लोगों से ऐसी ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध प्रलोभन में न फंसने की अपील की है।