Edited By Vijay, Updated: 23 Jul, 2025 12:56 PM

वन संपदा की रक्षा के लिए चल रहे अभियान के तहत नगरोटा सूरियां रेंज में वन विभाग ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी काे अवैध तरीके से ले जा रही पिकअप गाड़ी को पकड़ा है।
देहरा (सेठी): वन संपदा की रक्षा के लिए चल रहे अभियान के तहत नगरोटा सूरियां रेंज में वन विभाग ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर की लकड़ी काे अवैध तरीके से ले जा रही पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। यह कार्रवाई नगरोटा सूरियां रेंज अधिकारी सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में अमल में लाई गई। इस मामले में 5 लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने आराेपियाें की एक आल्टाे कार काे भी कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे धार क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक पिकअप जीप और ऑल्टो कार को जांच के लिए रोका। जब वाहनाें की जांच की गई तो पिकअप जीप में खैर के पेड़ के 38 मौछे बरामद हुए, जिन्हें अवैध रूप से काटा गया था। जब टीम ने वाहन सवाराें से लकड़ी का परमिट मांगा ताे वे किसी भी प्रकार का दस्तावेज दिखाने में अमर्थ रहे, जिस पर वन विभाग ने तुरंत पिकअप व आल्टाे गाड़ी को जब्त कर लिया।
पिकअप गाड़ी में पकड़े गए माैछाें का आयतन 1.243 घन मीटर है और बाजार में लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। वन विभाग ने मामले की सूचना पुलिस थाना हरिपुर काे दी, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों राहुल कुमार (25) व बालकृष्ण (34) निवासी बनखंडी, अर्जुन निवासी बंगोली, नीरज कुमार (23) निवासी फुलमलिक साहपुरकमाल वेगुसराय बिहार और सौरभ कुमार गांव गाहटारा जलकौरा खगड़ियां बिहार को गिरफ्तार कर आगामी की कार्रवाई जारी है।
डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि वन संपदा की अवैध कटान और तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की तस्करी रोकने के लिए विभाग ने गश्त बढ़ा दी है और रात में भी टीमें सक्रिय रखी जा रही हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर किसी को अवैध कटान या तस्करी की कोई भी सूचना मिलती है, तो वे तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि प्राकृतिक संपदा को बचाया जा सके।