Edited By Kuldeep, Updated: 27 Aug, 2025 04:21 PM

मोहटली बाजार 29 से 31 अगस्त तक बंद रहेगा। मोहटली बाजार प्रधान खेमराज ने बताया कि सभी बाजार दुकानदारों की बैठक के दौरान हुई सहमति से निर्णय लिया गया है।
डमटाल (कालिया): मोहटली बाजार 29 से 31 अगस्त तक बंद रहेगा। मोहटली बाजार प्रधान खेमराज ने बताया कि सभी बाजार दुकानदारों की बैठक के दौरान हुई सहमति से निर्णय लिया गया है। इस अवधि में बाजार में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि नहीं की जाएंगी।