Kangra: वन विभाग की गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार के घर के पास खैर के सैंकड़ों माैछे जब्त

Edited By Vijay, Updated: 25 Jul, 2025 04:23 PM

forest department confiscated hundreds logs of catechu tree

वन विभाग ज्वालामुखी की टीम ने सपड़ी भाटी में गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर के पेड़ाें के सैंकड़ों माैछे बरामद किए हैं। बरामद किए माैछाें की कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।

ज्वालामुखी (नितेश): वन विभाग ज्वालामुखी की टीम ने सपड़ी भाटी में गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर के पेड़ाें के सैंकड़ों माैछे बरामद किए हैं। बरामद किए माैछाें की कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। कार्रवाई में ठेकेदार के पास खैर कटान की कोई अनुमति नहीं पाई गई, जिसके चलते वन विभाग ने तुरंत माैछे कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari

अपने घर के नजदीक खैर की छंटनी कर रहा था ठेकेदार
यह कार्रवाई आरओ ज्वालामुखी ईशानी के नेतृत्व में वनरक्षक रिक्की शर्मा, दीपक कुमार और विनोद कुमार द्वारा अमल में लाई गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार बेखौफ होकर अपने घर के नजदीक ही खैर के माैछाें की छंटनी कर रहा था। वन विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर खैर के माैछाें को कब्जे में लिया। ठेकेदार का दावा है कि उसने ये पेड़ मिलकीयत भूमि से काटे हैं, लेकिन विभाग अब इस दावे की भी जांच कर रहा है। वन विभाग ने नजदीकी जंगलों में भी दबिश देना शुरू कर दिया है और खैर कटान से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरओ ईशानी ने कहा कि अब तक की यह बड़ी कार्रवाई है और जंगलों में अवैध खैर कटान पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन से भी रैकी की जाएगी।
PunjabKesari

जड़ से उखाड़ दिए हैं अधिकतर पेड़
अवैध खैर कटान मामले में निरीक्षण के दौरान विभाग की टीम ने पाया कि यहां बरामद किए गए माैछाें के अलावा अधिकतर पेड़ों को भी जड़ से ही उखाड़ दिया गया है। बता दें कि नियमों के अनुसार कटान के दौरान खैर के पेड़ों को जड़ से नहीं उखाड़ा जा सकता है लेकिन मौके पर देखा गया कि अधिकतर पेड़ों की जड़ें भी यहां उखाड़ कर रखी गई हैं, ऐसे में यह मामला और भी संगीन बन गया है।

क्या बोले डीएफओ देहरा
डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग अवैध कटान करने वालों को बख्शने वाला नहीं है। क्षेत्र में खैर माफिया की सक्रियता पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

खैर तस्करों में मचा हड़कंप
वन विभाग की इस कार्रवाई से खैर तस्करों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल बन विभाग की टीम ने सभी खैर के माैछाें सहित छंटनी के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!