Edited By Vijay, Updated: 13 Mar, 2025 05:46 PM

जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक एडीएम अमित मेहरा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि चम्बा जिले में 516 उचित मूल्य की दुकानों....
चम्बा (ब्यूरो): जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक एडीएम अमित मेहरा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि चम्बा जिले में 516 उचित मूल्य की दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से नवम्बर 2024 से फरवरी 2025 तक 18,68,99,567 रुपए की खाद्य वस्तुएं जिले के 4,80,534 राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2024 से फरवरी 2025 तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 652 निरीक्षण किए गए और इस अवधि के दौरान विभिन्न 80 अनियमितताओं के पाए जाने पर 49,120 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर थोक भंडारण केंद्रों, आटा मिलों और उचित मूल्य की दुकानों से सैंपल एकत्रित किए गए। इस अवधि के दौरान 44 सैंपल एकत्रित करने के उपरांत जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिनमें से 43 नमूने सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही पाए गए हैं तथा एक गंदम आटे का नमूना सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही नहीं पाया गया, जिसके संदर्भ में कार्यवाही करते हुए 15 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में 9 गैस एजैंसियों के पास कुल 1,53,746 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं। उक्त अवधि के दौरान 1,73,355 एलपीजी सिलैंडरों की बिक्री की गई। जिला में पांगी घाटी के अतिरिक्त सभी उचित मूल्य की दुकानों में पीओएस के माध्यम से राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है।
बैठक में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर 6 नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई, साथ में 2 उप शाखाएं, 2 नई उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 3 नई उचित मूल्य की दुकानें जनहित में खोलने के लिए जनसंख्या मापदंडों में छूट देने के उद्देश्य से मामले को सरकार को प्रेषित किया जाए। एडीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि विभाग उचित मूल्य की दुकानों में सभी आवश्यक वस्तुएं समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
बैठक में कार्यवाही का संचालन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह ने किया। इस अवसर पर उपप्रबंधक सहकारी बैंक हेमराज, क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार कार्पोरेट सोसायटी सुरजीत सिंह व अधीक्षण ज्योति सूर्य मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here