Breaking

Himachal: अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, संगठन को मजबूत करने की बनाई रणनीति

Edited By Vijay, Updated: 08 Apr, 2025 06:48 PM

cwc meeting

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन से एक दिन पहले मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई।

शिमला (राक्टा): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन से एक दिन पहले मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी की भविष्य की रूपरेखा, जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाने, संगठन की मजबूती, पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन किया गया। इसके साथ ही बैठक में अधिवेशन से संबंधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक में ये नेता रहे मौजूद
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश, मुकुल वासनिक सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी बैठक में भाग लिया।

अधिवेशन में हिमाचल से करीब 25 नेता लेंगे भाग
कार्य समिति की बैठक के बाद अब 9 अप्रैल को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। इस अधिवेशन का विषय न्याय पथ, संकल्प, समर्पण, संघर्ष रखा गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे। हिमाचल से करीब 25 नेता इसमें भाग लेंगे। इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य सहित अन्य नेता शामिल हैं।

दिल्ली में संगठन के पुनर्गठन पर होगी चर्चा
अधिवेशन में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य नेता बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि वीरवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के पुनर्गठन पर प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल के साथ नेता चर्चा कर सकते है। गौर हो कि बीते 6 नवम्बर से कांग्रेस की प्रदेश से लेकर जिला व सभी ब्लॉक कमेटियां भंग चल रही है।

क्या बोले मुख्यमंत्री सुक्खू
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंगलवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लिया है। इस दौरान पार्टी की भविष्य की दिशा और जनता के कल्याण हेतु ठोस योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को पार्टी का अधिवेशन में भी भाग लेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!