Himachal: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बम-बम भोले के गूंजे जयकारे

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Feb, 2025 10:17 AM

crowds of devotees gathered in shiva temples on mahashivratri

आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इस पर्व को लेकर मंदिरों में भक्तों का उत्साह चरम पर है और हर जगह बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।

हिमाचल डेस्क: आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। इस पर्व को लेकर मंदिरों में भक्तों का उत्साह चरम पर है और हर जगह बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।

धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन विशेष रूप से चार पहर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। भक्त व्रत रखते हुए शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल, बेलपत्र, शहद, दही, चंदन, अक्षत और फल आदि अर्पित करते हैं ताकि भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करें।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बाबा भूतनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह तीन बजे से ही भक्तों ने मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाइनें लगानी शुरू कर दी थीं। वहीं, सुबह पांच बजे ब्यास घाट से बाबा भूतनाथ मंदिर तक शिव की बारात निकाली गई, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई। बारिश के बावजूद भक्तों में इस पर्व को लेकर उत्साह भरपूर था और उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ इस दिन को खास बनाया।

राजधानी शिमला के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हर कोई भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिरों में पहुंचा। इस दिन भक्त भगवान शिव से आत्मिक शांति और कल्याण की प्रार्थना करते हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!