Shimla: वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली हिमाचल की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर को रेलवे का बड़ा तोहफा

Edited By Vijay, Updated: 02 Dec, 2025 01:18 PM

cricketer renuka singh thakur

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज और हिमाचल प्रदेश की शान रेणुका सिंह ठाकुर के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है।

हिमाचल डैस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज और हिमाचल प्रदेश की शान रेणुका सिंह ठाकुर के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है। 2025 आईसीसी महिला विश्व कप में अपनी घातक गेंदबाजी से भारत का मान बढ़ाने वाली रेणुका को भारतीय रेलवे ने 'आऊट-ऑफ-टर्न प्रमोशन' देकर सम्मानित किया है। अब तक उत्तर रेलवे में कनिष्ठ लिपिक (जूनियर क्लर्क) के पद पर कार्यरत रेणुका अब सीधे अधिकारी बन गई हैं।

क्लर्क से बनीं राजपत्रित अधिकारी 
भारतीय रेलवे ने रेणुका सिंह ठाकुर के असाधारण प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी स्पाेर्ट्स) के ग्रुप 'बी' अधिकारी-ग्रेड पद पर पदोन्नत किया है। दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज रेणुका, जिन्होंने विश्व कप के महत्वपूर्ण मैचों में अपनी स्विंग गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के पसीने छुड़ा दिए थे, अब रेलवे में प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी संभालेंगी।

PunjabKesari

वेतन और सुविधाओं में बड़ी बढ़ाैतरी
इस प्रमोशन के साथ ही रेणुका सिंह अब सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के लेवल-8 के अंतर्गत ग्रुप 'बी' राजपत्रित अधिकारी के वेतन और भत्तों की हकदार होंगी। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) का यह फैसला न केवल उन्हें आर्थिक सुरक्षा देगा, बल्कि उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

स्नेह राणा और प्रतीका रावल को भी मिला सम्मान
रेणुका के साथ-साथ टीम की दो अन्य प्रमुख खिलाड़ियों स्नेह राणा और प्रतीका रावल को भी रेलवे ने पदोन्नत किया है। स्नेह राणा उत्तराखंड की यह ऑलराउंडर पहले कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (सीसीटीसी) थीं, अब उन्हें भी ओएसडी (खेल) बनाया गया है। दिल्ली की सलामी बल्लेबाज और उत्तर रेलवे में वरिष्ठ लिपिक रहीं प्रतीका को भी ओएसडी (खेल) के पद पर प्रमोट किया गया है।

PunjabKesari

रेल मंत्री ने किया था सम्मानित
गौरतलब है कि इससे पहले नवम्बर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में इन तीनों खिलाड़ियों को बुलाकर सम्मानित किया था। भारतीय रेलवे की यह पहल एथलीटों को प्रोत्साहित करने की अपनी लंबी परंपरा का हिस्सा है, जिससे खिलाड़ी खेल के साथ-साथ अपने भविष्य को लेकर भी सुरक्षित महसूस कर सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!