Mandi: कांग्रेस ने अभूतपूर्व आर्थिक संकट स्थिति में पहुंचाया हिमाचल : जयराम

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 05:40 PM

congress has plunged himachal pradesh into an unprecedented economic crisis jai

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को सुंदरनगर में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रैंस में कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 3 वर्षों में यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान कई लोकलुभावन वायदे किए थे, लेकिन आज...

सुंदरनगर (सोढी/सोनी): पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को सुंदरनगर में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रैंस में कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 3 वर्षों में यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान कई लोकलुभावन वायदे किए थे, लेकिन आज प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। जयराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों और अव्यवस्थित कार्यप्रणाली ने हिमाचल को अभूतपूर्व आर्थिक संकट की स्थिति में पहुंचा दिया है। प्रदेश पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है और विकास कार्य ठप्प पड़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रही है। जयराम ने कहा कि आपदा के दौर में कांग्रेस द्वारा 3 वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने पर किए गए इस प्रकार के कार्यक्रम को टाला जा सकता था।

कांग्रेस के 3 साल के कार्यकाल में उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं, लेकिन फिर भी जश्न मनाने के लिए आमादा कांग्रेस सरकार मंडी पहुंची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पहले कहा गया कि प्रियंका गांधी आएंगी, राहुल गांधी आएंगे और कुछ लोगों ने सोनिया गांधी का भी जिक्र किया, लेकिन उनमें से तो कोई आया नहीं और यहां तक के हिमाचल प्रदेश में जो होलीलॉज है यानी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का परिवार वह भी इसमें दूर ही रहा। विक्रमादित्य सिंह का न कोई फोटो है, न पोस्ट और न ही कोई होर्डिंग।

जयराम ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को वेतन और पैंशन में देरी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे यह साफ है कि सरकार वित्तीय मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है। जयराम ठाकुर ने आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार की खामियों पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि पिछले 3 वर्षों में प्रदेश को कई बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन सरकार राहत और पुनर्वास कार्यों में सुस्त रही और कई प्रभावित परिवार आज भी सरकारी मदद के इंतजार में हैं। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार रुक-सी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!