Edited By Vijay, Updated: 19 Dec, 2019 06:01 PM
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला के तपोवन में शीघ्र राष्ट्रीय ई-विधान अकादमी (एनईवीए) की स्थापना होगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस बारे केंद्रीय नेताओं से बातचीत करके मामला उठाया है। उन्होंने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही।
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला के तपोवन में शीघ्र राष्ट्रीय ई-विधान अकादमी (एनईवीए) की स्थापना होगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस बारे केंद्रीय नेताओं से बातचीत करके मामला उठाया है। उन्होंने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा में इस समय 365 में से 5 दिन ही काम हो पा रहा है तथा करोड़ों रुपए से बने भवन पर 307 दिन ताले लटके रहते हैं।
केंद्र सरकार ने भरी हामी
उन्होंने कहा कि बड़े राज्यों में एक ही विधानसभा क्षेत्र है लेकिन पूर्व में ऊपर-नीचे के लोगों का दिल जीतने के लिए ऐसा प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ऊपर-नीचे के भेदभाव को खत्म करके लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है। इसी कारण विधानसभा के इस भवन का उपयोग राष्ट्रीय अकादमी के लिए किया जा सकता है ताकि देश-विदेश से आने वाले निर्वाचित प्रतिनिधि यहां ई-विधान का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए हामी भी भर दी है।
हर घर को गैस चूल्हा देने वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल
उन्होंने कहा कि 27 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के सत्ता में 2 साल पूरा होने के अवसर पर हिमाचल प्रदेश हर घर को चूल्हा देने वाला पहला राज्य बन जाएगा। इसी तरह इन्वैस्टर मीट के दौरान हुए समझौतों के आधार पर करीब 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ग्राऊंड बे्रकिंग सैरेमनी होगी।
कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान से निर्देश मिलने के बाद कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों की हालत को सुधारने के अलावा हवाई सेवाओं का विस्तार करना चाहती है। इसके लिए मंडी में बड़े हवाई अड्डे का निर्माण करने की दिशा में बात आगे बढ़ी है, साथ ही प्रदेश में पहले से बने हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है।
नहीं छूटेंगे गुड़िया दुष्कर्म के दोषी
उन्होंने कहा कि गुड़िया दुष्कर्म मामले के दोषी नहीं छूटेंगे। उन्होंने कहा कि अभी यह मामला न्यायिक परिधि में है तथा सीबीआई इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शुरूआती समय में इस मामले पर सही तरीके से काम नहीं हो पाया।