Edited By Kuldeep, Updated: 23 Dec, 2024 04:20 PM
भारतीय क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा दिल्ली की यमुना नदी के सोनिया विहार में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाली 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष और महिला ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का चयन करने के लिए लुहणू में ट्रायल लिए गए।
बिलासपुर(बंशीधर) : भारतीय क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा दिल्ली की यमुना नदी के सोनिया विहार में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाली 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष और महिला ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का चयन करने के लिए लुहणू में ट्रायल लिए गए। गोबिंद सागर झील में आयोजित इन ट्रायल में प्रदेश के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ट्रायल में 20 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। हिमाचल प्रदेश क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पदम सिंह गुलेरिया ने बताया कि चयनित 20 प्रतिभागी नैशनल ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।