Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2025 05:19 PM
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ठियोग पेजयल घोटाले मामले में आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद महीनों तक एसडीएम के पास लंबित रहा।
शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ठियोग पेजयल घोटाले मामले में आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद महीनों तक एसडीएम के पास लंबित रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में सरकार की नीयत सही नजर नहीं आ रही है तथा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने से काम नहीं चलेगा। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि जब विपक्ष के नेताओं ने इस मामले को मुद्दा बनाया तब जाकर सरकार ने इसकी सुध ली। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार 1 वर्ष से सरकार किसको बचाने का काम कर रही थी।
उन्होंने कहा कि जब टैंकर चालक ने नवम्बर में इस पूरे मामले को लेकर प्रैस कॉन्फ्रैंस की तो उस समय सरकार और संबंधित अधिकारियों ने क्यों इसको दबाने का प्रयास किया? उन्होंने कहा कि घोटाले में सब कुछ दिन-दिहाड़े हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़कें ही नहीं हैं, वहां भी टैंकर से पानी की सप्लाई की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि ऐसे लोगों को किसका राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
उधर, भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि हिमाचल में आजीविका मिशन में 3 मुलाजिमों ने कंपनी बनाकर खुद ही आऊटसोर्स पर भर्ती का ठेका ले लिया। कई जगह नियुक्तियां करने के बाद लाखों की रकम भी ली तथा मामला सामने आने के बाद 3 मुलाजिमों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही दूसरी किस्त के रूप में 40 लाख रुपए के भुगतान पर भी रोक लगा दी है। विभागीय स्तर पर इस कार्रवाई के बाद अब मामला विजीलैंस को सौंपा गया है।