Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jan, 2025 10:05 PM
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी आवास पर 60वां जन्मदिन मनाया तथा इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी डा. साधना ठाकुर के साथ 60 किलो का केक काटा।
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी आवास पर 60वां जन्मदिन मनाया तथा इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी डा. साधना ठाकुर के साथ 60 किलो का केक काटा। जयराम ठाकुर ने इस अवसर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं 60 वर्ष का होने के बाद सीनियर सिटीजन हो गया हूं। जीवन के इस पड़ाव तक पहुंचने पर मैं ईश्वर, देवी-देवताओं और अपने माता-पिता की तरफ से किए गए संघर्ष का आभार प्रकट करता हूं। उनकी यही कामना है कि जब तक जीवन है तब तक समाज की सेवा करते रहें। उन्होंने इस मौके पर वर्ष 2025 का अपना कैलेंडर भी जारी किया। नेता प्रतिपक्ष को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी पहुंचे।
इसके अलावा कई अधिकारी भी उनको बधाई देने आए। नेता प्रतिपक्ष ने इस मौके पर अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाटी भी डाली। उनको बधाई देने के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधिमंडल पहुंचे, जिस कारण उनके सरकारी आवास पर सुबह से लेकर शाम तक हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहा। पूर्व मंत्री, भाजपा विधायक, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष के आवास पर पहुंचकर बधाई दी।
मैं खुले तौर पर आया हूं और हर काम फ्रंटफुट पर रहकर करता हूं : विक्रमादित्य
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को बधाई देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैं गुप्त तरीके से नहीं बल्कि खुले तौर पर आया हूं और हर काम फ्रंटफुट पर रहकर करता हूं। राजनीति अपनी जगह है तथा विचारधारा की लड़ाई में मैं उनका विरोध करता हूं। विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के साथ भी नेता प्रतिपक्ष के अच्छे संबंध थे। ऐसे में भले ही पक्ष-विपक्ष की विचारधारा अलग हो लेकिन सबका उद्देश्य देश और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अच्छी परम्पराएं बनी रहनी चाहिएं और इसी उद्देश्य से मैं बधाई देने के लिए आया हूं।
मोदी, शाह व नड्डा के साथ राज्यपाल व सीएम ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी नेता प्रतिपक्ष को जन्मदिन की बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष ने बधाई देने के लिए भाजपा के सभी केंद्रीय नेताओं, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री और भाजपा के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं का आभार जताया।