Kullu: मुख्यमंत्री ने शरदोत्सव पर दी 206.08 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 10:23 PM

chief minister gave the gift of developmental projects worth rs 206 08 crore

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को मनाली में राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव के अवसर पर जिला के लोगों को 206.08 करोड़ रुपए की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी।

मनाली (सोनू) : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को मनाली में राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव के अवसर पर जिला के लोगों को 206.08 करोड़ रुपए की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने मनाली में 59.21 करोड़ रुपए की 8 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 147.59 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इनमें वर्ष 2023 में ब्यास नदी में आई बाढ़ से मनाली व आसपास के क्षेत्रों में हुए नुक्सान के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पुर्नरुद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय चरण के तहत 7.34 करोड़ रुपए से मनाली-बुरूआ सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य, 7.70 करोड़ रुपए लागत के चक्की-हलाण सड़क के उन्नयन कार्य, 9.24 करोड़ रुपए से पतलीकूहल से हलाण-दो सड़क तथा 6.69 करोड़ रुपए की फोजल-नेरी सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य, 3.72 करोड़ से निर्मित सोलंगनाला में वाहन योग्य डबल लेन पुल का लोकार्पण, 7.69 करोड़ से पतलीकूहल में निर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डा, 14.30 करोड़ रुपए बस पार्किंग यार्ड मनाली व सुरक्षा कार्य के प्रथम चरण और बंजार तहसील में 2.53 करोड़ रुपए से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाटीबीड़ का लोकार्पण किया।

इसके अतिरिक्त नाबार्ड-आरआईडीएफ के तहत 6.96 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली नग्गर से कृष्ण मंदिर वाया ठावा सम्पर्क सड़क, 8.44 करोड़ रुपए से कुल्लू-मनाली वाम तट पर छरुड़ू के समीप बाढ़ से भूस्खलन इत्यादि के दृष्टिगत पुनर्निर्माण कार्यों, 8.02 करोड़ रुपए की लागत से कुल्लू-मनाली वाम तट पर चचोगा के समीप आरसीसी सुरक्षा दीवार इत्यादि के निर्माण कार्य, 2.21 करोड़ से एन.एच.-3 से क्लब हाऊस मनाली सड़क तक बाईपास सड़क व डबल लेन पुल, 12.08 करोड़ से 15 मील में ब्यास नदी पर निर्मित होने वाले डबल लेन पुल, 8.66 करोड़ रुपए से ग्राम पंचायत ब्रान के 17 मील में ब्यास नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.72 करोड़ रुपए से ग्राम पंचायत हलाण-दो के पतलीकूहल में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.73 करोड़ रुपए से ग्राम पंचायत रायसन के रायसन में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.97 करोड़ रुपए से ग्राम पंचायत द्वाड़ा के द्वाड़ा में ब्यास नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.34 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत शलीन के कलाथ तथा 8.64 करोड़ रुपए से आलू ग्राऊंड में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, मनाली में 46.25 करोड़ रुपए वेलनेस सैंटर तथा 11.57 करोड़ रुपए से नग्गर कैसल के संरक्षण एवं पुर्नरुद्धार कार्य के शिलान्यास किए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!